रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया था. जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए अश्विन के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
PIC: Twitter/Instagramरवींद्र जडेजा मैदान के बाहर पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. जडेजा का घर गुजरात के जामनगर में है.
यह चार मंजिला घर किसी शाही आवास से कम नहीं है. खासकर घर का मेन गेट आपको किसी महाराजा दरबार की याद दिला देगा.
PIC: Twitter/Instagram'सर' जडेजा के घर के अंदर कीमती फर्नीचर की भरमार है. कुछ फर्नीचर तो पुराने जमाने के हैं, जो देखने में बिल्कुल नए दिखते हैं. जडेजा के लिविंग रूम में एक बेहद आलीशान सोफा है.
डाइनिंग एरिया की बात की जाए तो वो भी काफी बड़ा और खूबसूरत है, जो एक शाही एहसास देता है. साथ ही कमरों में आकर्षक झूमर भी लटके हुए हैं.
घर की सीढ़ियों का स्तंभ भी पारंपरिक लकड़ी से निर्मित है. कुल मिलाकर जडेजा का घर पूरी तरह शाही पैटर्न पर बना है.
PIC: Twitter/Instagramरवींद्र जडेजा के पास 8 एकड़ का फार्महाउस भी है. जडेजा को घुड़सवारी का काफी शौक है और उन्होंने फार्महाउस में तीन घोड़े भी रखे हुए हैं.
रवींद्र जडेजा के पास 8 एकड़ का फार्महाउस भी है. जडेजा को घुड़सवारी का काफी शौक है और उन्होंने फार्महाउस में तीन घोड़े भी रखे हुए हैं.