10 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

क्या जडेजा ने बेइमानी की? उंगली पर क्या लगाया था, टीम इंडिया ने ICC को दिया जवाब

Photo/Video: Getty and Social Media

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है

Photo/Video: Getty and Social Media

नागपुर में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ढेर हो गया, जिसमें जडेजा का कमाल दिखा

Photo/Video: Getty and Social Media

स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. मगर इसी दौरान जडेजा पर बेइमानी का एक गंभीर आरोप भी लगा

Photo/Video: Getty and Social Media

यह आरोप ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाया. उसने जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है

Photo/Video: Getty and Social Media

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें जडेजा अपनी उंगली पर कोई क्रीम लगाते दिखे

Photo/Video: Getty and Social Media

मगर इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ICC को सफाई दे दी है

Photo/Video: Getty and Social Media

टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी को बताया कि जडेजा ने अपनी उंगली पर दर्द निवारक दवा लगाई थी

Photo/Video: Getty and Social Media

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो दिखाया था

Photo/Video: Getty and Social Media

जडेजा भी इस समय मौजूद थे. तभी टीम मैनेजमेंट ने क्लियर कर दिया कि यह सिर्फ एक मरहम है