10 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
क्या जडेजा ने बेइमानी की? उंगली पर क्या लगाया था, टीम इंडिया ने ICC को दिया जवाब
Photo/Video: Getty and Social Media
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है
Photo/Video: Getty and Social Media
नागपुर में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ढेर हो गया, जिसमें जडेजा का कमाल दिखा
Photo/Video: Getty and Social Media
स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. मगर इसी दौरान जडेजा पर बेइमानी का एक गंभीर आरोप भी लगा
Photo/Video: Getty and Social Media
यह आरोप ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाया. उसने जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है
Photo/Video: Getty and Social Media
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें जडेजा अपनी उंगली पर कोई क्रीम लगाते दिखे
Photo/Video: Getty and Social Media
मगर इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ICC को सफाई दे दी है
Photo/Video: Getty and Social Media
टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी को बताया कि जडेजा ने अपनी उंगली पर दर्द निवारक दवा लगाई थी
Photo/Video: Getty and Social Media
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो दिखाया था
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा भी इस समय मौजूद थे. तभी टीम मैनेजमेंट ने क्लियर कर दिया कि यह सिर्फ एक मरहम है
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!