'सर' जडेजा का छलका दर्द! पत्नी रिवाबा बोलीं- मेहनत करते रहो...

Aajtak.in/Sports

24 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 के क्वालिफायर-1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स  ने 23 मई को गुजरात टाइटन्स  को 15 रनों मात दी.

इस जीत के बाद धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए जगह बना ली है.

इसके बावजूद रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर फैन्स उठा रहे हैं.

इसी बीच गुजरात के ख‍िलाफ क्ववाल‍िफायर 1 मैच जीतने के बाद भी जडेजा ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया.

जडेजा को गुजरात के ख‍िलाफ जीत के बाद 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके और 22 रन बनाए.

उन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने पर एक ट्वीट किया और लिखा- अपस्टॉक्स तो समझता है, पर कुछ फैन्स नहीं समझते हैं.

दरअसल, ट्विटर पर रवींद्र जडेजा को लेकर कुछ लोगों आशंका जताई कि चेन्नई के क्रिकेट फैन्स उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.

ये सभी RCB के फैन्स माने जा रहे थे, इन लोगों ने तो जडेजा के लिए Come to RCB (आरसीबी में आ जाओ) हैशटैग ट्रेंड करवा दिया.

बहरहाल, इस मैच को जीतने के बाद रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी एक ट्वीट किया.  

उन्होंने लिखा- शांतिपूर्वक खूब मेहनत करते रहो... अपनी सफलता को ही शोर बनाओ. माय लव...तुम्हें खूब शक्त‍ि म‍िले.

इससे पहले भी जडेजा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- कर्मों का फल जल्दी या देर से... पर मिलता जरूर है.

इस पर भी जडेजा की पत्नी रिबावा ने ट्विटर पर रिएक्शन दिया था, उन्होंने लिखा था- अपने रास्ते को फॉलो करो. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगीं. 

जडेजा ने इस आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. वहीं उनके बल्ले से 175 रन निकले हैं.