चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल होते ही जडेजा ने बनाया नया प्लान... ऋषभ पंत से होगी टक्कर

19 Jan 2025

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने मैदान में कदम रख दिया है. उन्होंने नया प्लान तैयार किया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया और वह सौराष्ट्र के मैदान में प्रैक्टिस करने आए.

इसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने स्पोर्ट्स तक को दी है. जडेजा ने सौराष्ट्र की टीम से जुड़कर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे लेग में टक्कर होगी.

यह मुकाबला राजकोट के मैदान में 23 जनवरी से शुरू होगा. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों और फैन्स की नजरें होंगी. 

जडेजा और पंत के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी रणजी ट्रॉफी में उतरने का मन बना लिया है. रोहित मुंबई टीम से 23 जनवरी को मैच खेलें उतरेंगे.