Aajtak.in
PTI and Instagram/Rivabajadeja
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपने घर लौट आए हैं.
अब बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर में जडेजा कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन चला रहे हैं. जडेजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'घर पर हूं, डिस्टर्ब मत करो.'
WTC फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन मिला जुला रहा था. जडेजा ने 4 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 48 रन बनाए थे.
जडेजा ने आईपीएल 2023 में भी भाग लिया था, जहां उन्होंने सीएसके को पांचवीं बार चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
जडेजा के अब विंडीज टूर पर जाने की संभावना है. विंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.