'हमारे लिए कोई भी...', भारत-PAK मैच को लेकर जडेजा का बड़ा बयान

13 अगस्त 2023

PHOTO: Getty IMAGES

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाना है. फिर दोनों टीमों वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने होने वाली हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर बयान दिया है.

जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'जब भारत और पाकिस्तान का होता है, तो जीत की बहुत उम्मीद रहती है. लेकिन हमारे लिए कोई भी मैच भारत-पाकिस्तान मैच के समान ही महत्व रखता है.'

जडेजा कहते हैं, 'ये जरूर है कि भारत-पाकिस्तान मैच सबका ध्यान आकर्षित करता है. हम अपनी काबिलियत के अनुसार ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं.'

जडेजा ने बताया, 'हमारा लक्ष्य प्रदर्शन करना और जितना संभव हो उतना अच्छा खेलना है, लेकिन कभी-कभी चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं.'

जडेजा ने कहा कि यह एक खेल है और दोनों साइड के खिलाड़ी अपनी-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए खेलती हैं.

जडेजा ने कहा, 'आप फोकस रखकर मैदान पर अपना शत प्रतिशत दे सकते हैं, लेकिन यदि नतीजा आपके अनुकूल नहीं होता है, तो आप कुछ नहीं कर सकते. जीत हासिल करने के लिए सबकुछ झोंकना पड़ता है.'