विंडीज के खिलाफ चली 'सर' जडेजा की तलवार, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल

22  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में शानदार 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे.

जडेजा ने अर्धशतक बनाने के बाद बल्ले को तलवार की तरह घुमाया और फिर दर्शकों का अभिवादन किया.

'सर' जडेजा के इस सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली की बैटिंग रही. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाते हुए 121 रन बनाए.

देखा जाए तो किंग कोहली ने काफी अरसे बाद विदेशी जमीन पर कोई टेस्ट शतक लगाया है.

इससे पहले उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पूरा किया था.

कोहली, जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने विंडीज के खिलाफ पहली पारी में 438 रन बनाए.

यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.