फिर चली जडेजा की तलवार... ताबड़तोड़ फिफ्टी से बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

19 Sep 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गुरुवार (19 सितंबर) से खेला जा रहा है.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 34 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. फिर टीम ने 144 रनों पर 5वां विकेट गंवाया.

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने अपनी दमदार पारी से बांग्लादेशी गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया.

जडेजा ने सबसे पहले संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को बढ़ाया. इसके बाद 73 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

फिफ्टी जड़ने के बाद जडेजा ने एक बार फिर अपनी तलवार लहराई. यानी जड्डू ने अर्धशतक का जश्न अपने पुराने अंदाज में तलवारबाजी का एक्शन करते हुए मनाया.

जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ 7वें या उससे ज्यादा के किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कायम कर दिया.

वीडियो..

मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं.