'सर' जडेजा के आगे ढेर हुई दिल्ली... झटके 12 विकेट, पंत भी बने शिकार

24 Jan 2025

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड C में मुकाबला खेला गया.

Credit:PTI

यह मुकाबला दूसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस मुकाबले में मेजबान सौराष्ट्र ने 10 विकेट से जीत हासिल की.

सौराष्ट्र की जीत के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने इस मुकाबले में 12 विकेट लिए.

जडेजा ने पहली पारी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए थे. फिर उन्होंने दूसरी इनिंग्स में 38 रन देकर सात विकेट झटके.

दूसरी पारी में जडेजा ने ऋषभ पंत को भी आउट किया. जडेजा ने बल्ले से भी दम दिखाते हुए कुल 38 रन बनाए.

मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम अपनी पहली पारी में 188 रन ही बना सकी.

इसके बाद दिल्ली की दूसरी पारी 94 रनों पर ढेर हो गई. यानी दिल्ली ने सौराष्ट्र के सामने 12 रनों का टारगेट सेट किया.

दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में निराश किया. पंत ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए.

जडेजा ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म पकड़ ली है, जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है.