गाबा में 'सर' जडेजा करने लगे तलवारबाजी, कंगारू ख‍िलाड़ी देखते रह गए, VIDEO 

17 DEC 2024 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जारी है. 

Credit: AP, Getty, @cricketcomau

ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्म‍िथ (101) की पार‍ियों की बदौलत 445 रन बनाए. 

वहीं मैच के चौथे दिन रवींद्र जडेजा ने अपनी फ‍िफ्टी पूरी की,  इसके बाद जडेजा ने पारंपर‍िक तलबारबाजी स्टाइल में जश्न मनाया. 

देखें वीडियो...

जडेजा का यह तलवारबाजी सेल‍िब्रेशन देखकर ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज म‍िचेल स्टार्क का र‍िएक्शन देखने लायक था. 

जडेजा का यह टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक था. उनकी पारी से टीम इंड‍िया ने कुछ हद तक संघर्ष करने की कोश‍िश की. उन्होंने मैच में 77 रन बनाए. 

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी