भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. स्क्वॉड में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है.
टेस्ट सीरीज से पहले जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ कच्छ के आशापुरा मंदिर पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया.
रिवाबा जडेजा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जय मां आशापुरा. कच्छ माता मढ़ में आशापुरा के दर्शन करके धन्य हो गई.' रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं.
आशापुरा माता जडेजा राजूपतों की कुलदेवी हैं. इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में जडेजा साम्राज्य के शासनकाल में हुआ था.
जडेजा साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में इंजरी के चलते भाग नहीं ले पाए थे.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं.