रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आगाज कर दिया है.
भारतीय टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेला.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ढेर किया. इसमें स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके.
पारी के बाद जडेजा ने कहा कि पिच देखकर उन्हें पहले ही पता चल गया था कि वो यहां 2-3 विकेट ले सकते हैं.
जडेजा ने कहा- मैंने CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए काफी मैच खेले. ऐसे में मुझे यहां की कंडीशन के बारे में पहले से पता था.
जडेजा ने कहा- पिच देखकर मुझे लगा था कि 2-3 विकेट तो मिलने ही चाहिए. किस्मत से मैंने 3 विकेट ले भी लिए. मैं बहुत खुश हूं.
जड्डू ने कहा- मैं स्टम्प पर बॉलिंग कर रहा था और वहां टर्न था. ऐसे में आप नहीं जानते कि कौन सी बॉल टर्न होगी और कौन सी सीधी रहेगी.
उन्होंने कहा- चेन्नई में हमेशा दर्शक काफी आते हैं. स्टेडियम हाउसफुल देखना अच्छा लगता है. बस आप सरल गेम खेलते रहें.