भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है.
मैच के चौथे दिन जब टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, तब रवींद्र जडेजा एक गलती कर बैठे.
28 रनों के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा अपना आसान-सा कैच थमा बैठे और आउट हुए.
टॉड मर्फी की बॉल पर जडेजा बार-बार बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे और इसी बीच वह आउट हुए.
कोहली के साथ उनकी बेहतरीन पार्टनरशिप हो रही थी, जब जडेजा आउट हुए तो विराट ने उन्हें घूरकर देखा.
साथ ही कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर ने भी रवींद्र जडेजा के इस शॉट पर सवाल खड़ा किया.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का अहमदाबाद टेस्ट जीतना जरूरी है.