12 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. जडेजा के पिता अनिरुद्ध भी सुर्खियों में हैं.
हाल ही में अनिरुद्ध ने एक इंटरव्यू में ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि उनका उनके बेटे से कोई रिश्ता नहीं है. रिवाबा पर जादू-टोने का आरोप भी लगाया था.
अनिरुद्ध का आरोप है कि बेटे रवींद्र की शादी के तीन महीने बाद ही रिवाबा ने प्रॉपर्टी को लेकर परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया था.
वहीं, रवींद्र जडेजा ने पिता के आरोपों को बकवास बताया था. उनका कहना है कि उनकी पत्नी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
जडेजा ने कहा था कि उनके पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, जो तब तक ठीक है, जब तक वो सार्वजनिक रूप से ना कहें.
अब इस मामले में रिवाबा का रिएक्शन आया है. एक इवेंट में पत्रकार ने रिवाबा से उनके ससुर के लगाए गंभीर आरोपों को लेकर सवाल किया गया. जिसे सुनकर वो भड़क गईं.
जामनगर से विधायक रिवाबा रिपोर्टर से कहा- हम आज यहां क्यों हैं. यदि आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप मुझसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं.
रिवाबा का वीडियो....