IPL में हार के बाद कैसा है जडेजा का हाल? पत्नी रिवाबा ने शेयर की फोटो

23 May 2023

Credit: Credit Name

IPL 2024 की चारों प्लेऑफ टीमें तय हो गई हैं. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा का सपना टूट गया है और वो बाहर हो गए हैं.

यह मैच 18 मई को बेंगलुरु में हुआ था. जहां क्वालिफाई के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे. मगर क्रीज पर जमे धोनी-जडेजा नहीं बना सके.

आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और जडेजा एक भी रन नहीं बना पाए थे. ऐसे में जडेजा काफी निराश नजर आए थे. अब भी वो उदास ही हैं.

इसी बीच जडेजा की पत्नी रिवाबा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि मैच हारने के बाद रूम पर आने पर भी जडेजा का हाल कैसा है.

रिवाबा इस फोटो में जडेजा के गालों को पकड़े नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- उनका दिमाग भटकाने की कोशिश.

दरअसल, जडेजा अब भी मैच में हार को लेकर दुखी और उदास हैं. ऐसे में रिवाबा उनका ध्यान भटकाने और खुश रखने की कोशिश करती दिख रही हैं.