Aajtak.in
PTI and Instagram/Rivabajadeja
अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा, जिसका प्रभाव कई राज्यों में दिखा है.
केरल, कर्नाटक और गोवा से होते हुए अब गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तूफान का असर देखने को मिल रहा है
गुजरात के जामनगर में 1500, पोरबंदर में 546 और द्वारका में 4820 समेत 8 जिलों में कुल 20591 लोगों को स्थानांतरित किया गया है
उत्तर जामनगर सीट से भाजपा की विधायक रिवाबा जडेजा लोगों की मदद के लिए जुट गई हैं. वो स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं.
रिवाबा ने बेघर हुए लोगों के लिए खाने और रहने जैसी कुछ व्यवस्थाएं की हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी दी.
रिवाबा ने कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं, जिसमें खाना तैयार होता दिख रहा है. बांटने के लिए खाने के पैकेट भी तैयार किए जा रहे हैं.
रिवाबा ने पोस्ट में लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सेवा की संस्कृति के अनुसार मैं और मेरी टीम दिन-रात काम कर रहे हैं.
रिवाबा ने कहा- हम 10,000 से ज्यादा खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं, ताकि चक्रवात से प्रभावितों को भोजन या पानी के बिना नहीं रहना पड़े.