'सर' जडेजा चले कप‍िल देव के नक्शे कदम पर, वेस्टइंडीज में रचेंगे अनोखा इत‍िहास! 

27  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया आज (27 जुलाई) से वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी. 

रवींद्र जडेजा का टेस्ट सीरीज में परफॉरमेंस शानदार रहा था. उन्होंने कुल 7 विकेट झटके, वहीं 98 रन भी बनाए. 

अब व‍िंडीज के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में भी रवींद्र जडेजा से कमाल का ऑलराउंड परफॉरमेंस देखने को मिल सकता है. 

इस वनडे सीरीज के दौरान जडेजा कप‍िल देव के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

दरअसल, जडेजा को वनडे में 200 विकेट पाने के लिए नौ विकेट की जरूरत है. ऐसा करने वाले वो सातवें भारतीय गेंदबाज होंगे. 

वहीं 200 विकेट करते ही वो कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. 

वैसे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले आठ वनडे मैच जीते हैं. टीम इंडिया की वेस्टइंडीज से आखिरी बार हार दिसंबर 2019 में चेन्नई में हुई थी. 

वेस्टइंडीज 17 सालों से भारत के ख‍िलाफ कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में वह इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी. 

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप वनडे में 5000 का आंकड़ा छूने वाले 11वें वेस्टइंडीज बल्लेबाज बनने से 171 रन दूर हैं. रोवमैन पॉवेल (975) और ब्रैंडन किंग (969) 1000 रन के करीब हैं.