सर' जडेजा विंडीज दौरे पर रचेंगे इतिहास, टूटेगा इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड!

सर' जडेजा विंडीज दौरे पर रचेंगे इतिहास, टूटेगा इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड!

Aajtak.in

2 July 2023

Credit: BCCI/Getty Images

भारत को जुलाई-अगस्त में विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.

इस दौरे पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

रवींद्र जडेजा वनडे सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

जडेजा चार विकेट लेते ही भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

फिलहाल कर्टनी वॉल्श के नाम यह रिकॉर्ड है. कर्टनी वॉल्श ने भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में 44 विकेट चटकाए.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव 42 मैचों में 43 विकेट लेकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

रवींद्र जडेजा ने विंडीज के खिलाफ अबतक 29 वनडे मुकाबले में 41 विकेट लिए और वह तीसरे नंबर पर हैं.