रोहित के शर्मनाक रिकॉर्ड की DK ने की बराबरी, कोई नहीं चाहेगा ऐसा...
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media/PTI
दिनेश कार्तिक का इस आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही औसत रहा है. उनसे RCB जिस तरह के चमत्कार की उम्मीद कर रही थी, वैसा हो नहीं हो सका है.
आईपीएल के 12 मैचों में कार्तिक ने 12.73 के एवरेज से 140 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन का है.
कार्तिक की विकेटकीपिंग भी इस दौरान दोयम स्तर की रही है. उन्होंने कई मैचों में बेहद आसान मौके छोड़े हैं.
बहरहाल, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल मैचों में सर्वाधिक जीरो बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
दिनेश कार्तिक (DK) आईपीएल के 241 मैचों में 16 बार 0 पर आउट हुए हैं. उन्होंने इन मैचों में कुल 4516 रन बनाए हैं.
कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा भी 239 IPL मैचों में 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं. रोहित के बल्ले से इन मैचों में 6099 रन निकले हैं.
रोहित और कार्तिक के बाद सुनील नरेन का नंबर है. नरेन 161 आईपीएल मैचों में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं.
वहीं मनदीप सिंह 111 आईपीएल मैचों में 15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
IPL में 14 बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मनीष पांडेय, अंबति रायडू और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है.
ये भी देखें
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा