17 बार 0 पर OUT, इस ख‍िलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, रोहित को पछाड़ा

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media/PTI

दिनेश कार्तिक के बल्ले से पिछले आईपीएल सीजन में सुनामी आई थी, इस बार उनका बल्ला एकदम चुपचाप रहा. वह 21 मई को गुजरात ख‍िलाफ मैच में 'गोल्डन डक' पर आउट हो गए.

इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इत‍िहास में सर्वाध‍िक 17 बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

दिनेश कार्तिक से पीछे रोहित शर्मा हैं. हिटमैन 16 बार आईपीएल में 0 पर आउट हुए हैं. मनदीप सिंह और सुनील नरेन भी 15 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

कार्तिक ने RCB के लिए इस बार कुल 13 मैच खेले और महज 140 रन बनाए. इस सीजन में वह 4 बार जीरो पर आउट हुए.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 5 बार जीरो पर जोस बटलर आउट हुए. जोस ने 14 मैचों में 392 रन बनाए. 

दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2022 के ऑक्शन में 5.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा  था.

2022 के आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 55 का रहा था.  

दिनेश कार्तिक ने तब 183.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पिछले सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से कई मैच फिन‍िश किए.

डीके के इसी प्रदर्शन के कारण ही उनकी 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी. हालांकि, वह टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए थे.