16 APR 2024
Credit: IPL, RCB, Getty
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 15 अप्रैल को हुआ.
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे, इस मैच में आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी एक मैच में 549 रन बने हों.
सनराइजर्स हैदराबाद में पहले खेलते हुए 287/3 का स्कोर खड़ा किया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262/7 रन ही बना सकी.
बहरहाल, इस मैच के बाद RCB आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है, उसने 7 मैचों में से महज 1 दर्ज कर आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है.
वहीं इस मैच के बार RCB ने एक वीडियो रिलीज किया, जहां टीम के हेड कोच एंडी फलॉवर खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए. इस वीडियो में RCB टीम के ज्यादातर खिलाड़ी उदास दिखे, लेकिन एंडी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए दिखे.
एंडी ने कहा- जिस तरह से हमने बल्लेबाजी में संघर्ष किया उस पर गर्व है, हम और मजबूत होकर वापस आएंगे, यहां से हर मैच सेमीफाइनल है.
एंडी फ्लावर ने इस दौरान दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से खुश दिखे और कहा आप (DK) वर्ल्ड कप टीम की दावेदारी में आ गए हैं. इस पर कार्तिक मुस्कुराने लगे. कोहली इस दौरान उदास दिखे.
कार्तिक ने 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, इसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, इसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 237.14 का रहा. 38 साल के DK ने इस दौरान 108 मीटर का भी छक्का मारा भी मारा, जो इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का रहा.