13 FEB 2025
रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान बन गए हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social Media
विराट कोहली ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया और उनके कप्तान बनने को लेकर नाम की घोषणा की.
इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि वो और उनकी पूरी टीम रजत पाटीदार के साथ खड़ी है.
VIDEO
वहीं RCB के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार को बधाई दी और टीम के साथ उनकी जर्नी क बारे में बताया.
VIDEO
रजत पाटीदार भी खुद को मिली इस जिम्मेदारी पर काफी खुश दिखे. वहीं उन्होंने एक वीडियो में कहा कि उनकी कैप्टंसी अलग है.
VIDEO
इस दौरान पाटीदार यह कहने से भी नहीं चूके उनको इस बारे में यह जानकारी कि क्या करना है और क्या नहीं.
उन्होंने इस वीडियो में यह भी कहा कि वह मैदान पर कप्तानी करते हुए पैनिक नहीं करते हैं. वह शांत रहते हैं, और खुद को ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करते हैं.
रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.