14 मई 2023
By: Aajtak Sports
'मैं मर भी सकता था', सिराज का चौंकाने वाला खुलासा
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार लय में दिख रहे हैं.
Getty and IPL
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए सिराज ने इस सीजन में 12 मैचों में 16 विकेट लिए.
Getty and IPL
इसी बीच सिराज ने एक यूट्यूब चैनल के शो पर अपने जीवन से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Getty and IPL
सिराज ने कहा- अगले दिन अंडर-23 की टीम रवाना होने वाली थी और मैं टेंशन में यहां-वहां घूम रहा था.
Getty and IPL
स्टार गेंदबाज सिराज बोले- मेरा नाम टीम में था और मैं अस्पताल में भर्ती था. मुझे डेंगू हो गया था.
Getty and IPL
सिराज बोले- मेरे ब्लड सेल काउंट में तेजी से गिरावट आई. यदि एडमिट नहीं होता, तो मर भी सकता था.
Getty and IPL
सिराज ने तब टीम के कोच को भी सूचित किया, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर विश्वास नहीं किया.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा