19 मार्च 2024
Credit: RCB
IPL 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना नाम बदल लिया है.
बेंगलुरु की टीम ने एम चिन्नास्वामी के अनबॉक्स इवेंट में अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है. यानी नाम और जर्सी दोनों बदल गए हैं.
RCB को पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम से जाना जाएगा.
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने नई जर्सी लॉन्च की है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो जमकर वायरल हो रही है.
आरसीबी की जर्सी में पहले लाल और काले रंग का कॉम्बिनेशन हुआ करता था लेकिन अब इसे बदलकर लाल और नीला कर दिया गया है.
अनबॉक्स इवेंट में कोहली के खास दोस्त और RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी आए. स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए.
RCB अब IPL में नई जर्सी के साथ अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 22 मार्च को खेलेगी. यह ओपनिंग मुकाबला होगा.