11 April 2023 By: Aajtak Sports

IPL में इस प्लेयर का बना मजाक... मांकड़िंग आउट चूकने पर कोहली ने लताड़ा, VIDEO

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ

Getty, IPL and Social Media

मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसका नतीजा आखिरी बॉल पर निकला. आखिरी बॉल पर भी काफी रोमांच देखने को मिला

Getty, IPL and Social Media

आखिरी बॉल पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और उनका 1 ही विकेट बाकी था. तब आवेश खान क्रीज पर थे

Getty, IPL and Social Media

नॉन स्ट्राइक पर रवि बिश्नोई थे. गेंदबाजी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल कर रहे थे. मगर आखिरी बॉल पर काफी रोमांच दिखा

Getty, IPL and Social Media

हर्षल बॉल डालने वाले थे. तभी बिश्नोई क्रीज से आगे निकल गए. हर्षल ने गेंद नहीं डाली और मुड़कर मांकड़िंग आउट की कोशिश की

Getty, IPL and Social Media

हालांकि हर्षल स्टम्प से थोड़े दूर चले गए थे. मगर उन्होंने बॉल जब स्टम्प पर मारी, तब तक बिश्नोई वापस क्रीज में आ गए थे.

Getty, IPL and Social Media

इस बात से हर्षल का जमकर मजाक बना. बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने भी जमकर डांटा और कहा कि पास से ही स्टम्प पर बॉल मारनी थी.

Getty, IPL and Social Media

मैच में आरसीबी ने 213 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में लखनऊ ने 9 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया.