चिली की महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अर्जेंटीना का दौरा किया. इस सीरीज में अर्जेंटीना की टीम ने रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी. तीन मैचों की सीरीज में अर्जेंटीना ने कुल मिलाकर 1060 रन बनाए.
पहले टी20 मैच में अर्जेंटीना ने एक विकेट पर 427 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम (महिला/पुरुष) का सर्वोच स्कोर रहा.
पहले मैच में लूसिया टेलर ने 84 बॉल पर रिकॉर्डतोड़ 169 रन बना दिए. वहीं, अल्बर्टिना गैलन के बल्ले से 145 रन निकले. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 350 रनों की पार्टनरशिप हुई.
पहले मैच में चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने एक ओवर में 52 रन दे डाले, जिसमें 17 नो बॉल रहे. वहीं चिली गेंदबाजों ने एक्सट्राज के तौर पर 73 रन दिए.
अर्जेंटीना ने पहले टी20 मैच में 364 रनों से जीत हासिल की. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत रही. फिर दूसरे टी20 मुकाबले में अर्जेंटीना ने छह विकेट पर 300 रन बनाए. तीसरे एवं आखिरी टी20 मुकाबले में भी अर्जेंटीनी बल्लेबाज छाई रहीं.
अर्जेंटीना ने तीसरे मैच में एक विकेट पर 333 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम का दूसरा बेस्ट स्कोर रहा. चौंकाने वाली बात यह रही कि तीनों टी20 मैच को मिलाकर अर्जेंटीना की ओर से सिर्फ दो छक्के लगे.
चिली की टीम तीनों टी20 मुकाबले में क्रमश: 63, 19 और 22 रन बना सकी. 21 मौकों पर तो चिली की बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं.