19 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

बेहद ग्लैमरस हैं तेज गेंदबाज रेणुका, 5 विकेट लेकर बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

Instagram/renuka2196

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम का विजयरथ रुक गया है. 

Instagram/renuka2196

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से गंवा दिया है.

Instagram/renuka2196

इंग्लैंड को 151 के स्कोर तक रोकने में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का अहम रोल रहा

Instagram/renuka2196

रेणुका ने तूफानी अंदाज में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 15 रन देकर 5 विकेट झटके

Instagram/renuka2196

टी20 फॉर्मेट में रेणुका की गेंदबाजी की धार इससे समझ सकते हैं कि उन्होंने 13 डॉट बॉल कीं

Instagram/renuka2196

रेणुका सिंह ने रन लुटाने में बेहद कंजूसी की और उनका इकोनॉमी रेट भी 3.75 का ही रहा

Instagram/renuka2196

बदकिस्मती रही कि रेणुका अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकीं

Instagram/renuka2196

रेणुका टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बनीं

Instagram/renuka2196

इससे पहले 2009 में प्रियंका रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट झटके थे

Instagram/renuka2196

रेणुका टी20 वर्ल्ड कप में हारने वाली टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बनीं