मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: aalyahgutierrez/ instagram 3rd November 2021

रिंग में उतरने को तैयार WWE सुपरस्टार की बेटी!

WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की फैन फॉलोइंग अभी भी बरकरार है. 

अब उनकी बेटी आलिया गुटीरेज़ ने रिंग में उतरने की दिलचस्पी दिखाई है. 

रे मिस्टीरियो की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है. 

रे से पूछा गया था कि उनका बेटी के रिंग में उतरने पर क्या रिएक्शन रहेगा.

आलिया इससे पहले भी कई बार WWE के इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. 

वह रिंग में नहीं उतरी हैं लेकिन अपने पिता की कई फाइट में वह शामिल रही हैं. 

इसके अलावा उनकी कई WWE स्टार्स से दोस्ती भी चर्चा में रह चुकी है. 

आलिया ने साल 2020 में WWE की स्क्रीन पर झलक दिखाई थी. 

आलिया ने सबके सामने Murphy को KISS करके सभी को चौंका दिया था. 

Video Credit: @ Twitter


रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक भी इस वक्त WWE के स्टार हैं. 

हाल ही में बाप-बेटे की जोड़ी ने एक साथ रिंग में कदम रखा था. 

आलिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. 

आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होती रहती हैं. 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...