22 MAY 2024
Credit: Getty, BCCI
भारतीय टीम के नए कोच की रेस में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम चल रहे हैं. वहीं कई विदेशी कोच भी दावेदार हैं.
वहीं भारतीय टीम का महागुरु (हेडकोच) बनने की इस लिस्ट में हाल में रिकी पोटिंग और एंडी फ्लॉवर का भी नाम सामने आया था.
लेकिन अपने जमाने के इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हेड कोच बनने की बात से इनकार कर दिया है.
रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम के हेड कोच के के लिए उनसे संपर्क किया गया था.
लेकिन उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि यह उनकी ‘जीवनशैली’ में फिट नहीं बैठता.
हाल में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में सात सीजन पूरे करने वाले पोंटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कोच रह चुके हैं.
हालांकि पोटिंग ने यह यह नहीं बताया कि भारतीय कोच के पद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई सुझाव आया था या नहीं.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के हेड कोच एंडी फ्लावर की भारतीय कोच पद के लिए दावेदारी पेश करने की कोई योजना नहीं है.
जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैंने आवेदन नहीं किया है, ना मैं आवेदन करूंगा, मैं फिलहाल फ्रेंचाइजी लीग से जुड़कर खुश हूं.' फ्लॉवर 2023 में एशेज सीरीज के दौरान कंगारू टीम से बतौर कंसल्टेंट जुड़े थे.
हाल में हरभजन सिंह का नाम भी भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए सामने आया था. उन्होंने इशारों-इशारों में इस पद के लिए सहमति जताई थी.
वैसे पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी कोच के दावेदारों में चल रहा है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में स्टीफन फ्लेमिंग का नाम सबसे आगे चल रहा है.
अभी राहुल द्रविड़ ही भारतीय टीम के कोच पद को संभाल रहे हैं. बीसीसीआई ने द्रविड़ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए कोच नियुक्त किया था.
बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) को सोशल मीडिया के जरिए नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. वैसे BCCI आवेदन के लिए 27 मई आखिरी तारीख (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की है.