पोंट‍िंग IPL में बने इस टीम के हेड कोच, बॉलीवुड एक्ट्रेस है मालक‍िन

18 SEP 2024 

Credit: IPL, BCCI, Getty,PTI 

रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2025 से पंजाब किंग्स (PBKS) का हेड नियुक्त किया गया है. 

दो महीने पहले ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी संग अपने सात साल के कार्यकाल को समाप्त कर अलग होने का फैसला किया था. 

पोंटिंग ने पंजाब के साथ मल्टीईयर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं, जो कई मालिकों वाली एक फ्रेंचाइजी है. 

इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मोहित बर्मन, नेस वाडिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और करण पॉल के पास है. 

ऐसा माना जा रहा है कि पोंटिंग पंजाब टीम के कोचिंग स्टाफ पर अंतिम फैसला करेंगे. 

पंजाब की टीम में ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), संजय बांगर (हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), चार्ल लैंगवेल्ट (तेज-गेंदबाजी कोच), सुनील जोशी (स्पिन-गेंदबाज़ी कोच) की ज‍िम्मेदारी संभाल रहे थे. 

पंजाब की टीम 2024 सीजन में नौवें स्थान पर रही थी. वे 2014 के बाद से आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई नहीं कर पाए हैं. तब पंजाब की टीम उपविजेता थी.

पोंटिंग की पहली चुनौती उन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना होगा जिन्हें संभावित रूप से अगले सीजन के लिए रिटेन किया जा सकता है. 

पंजाब की टीम में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, लेग स्पिनर राहुल चाहर हैं. 

इसके अलावा व‍िदेशी ख‍िलाड़‍ियों में इंग्लैंड के सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं. 

शिखर धवन के हाल ही में संन्यास लेने के बाद पंजाब टीम को एक नए कप्तान की तलाश भी है.