21 AUG 2024
Credit: PTI, Getty
रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ मल्टी-फॉर्मेट गेंदबाज बताया और कहा कि वह चोटों से उबरकर बेहतर खिलाड़ी बनकर लौटे हैं.
जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत की नाजुक मौकों पर मैचों में वापसी करवाई थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. बुमराह चोट के कारण 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को खेलने से चूक गए थे.
ICC रिव्यू में पोंटिंग ने कहा-कुछ साल पहले जब चोट लगी थी तो कुछ आशंकाएं थीं कि क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन करेगा?
लेकिन मुझे लगता है कि वह बेहतर प्रदर्शन करके वापस आया है. मैंने यह लंबे समय से कहा है, वह शायद पिछले पांच या छह वर्षों से वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ मल्टी-फॉर्मेट गेंदबाज रहा है.
पोटिंग ने बुमराह के बारे में कहा- अगर मैं टी20 वर्ल्ड कप में उसके प्रदर्शन को देखूं तो उसकी गति अभी भी वही है, सटीकता या उसके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया है.
बुमराह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं. इसलिए जब आपके पास वह स्किल और कंसिस्टेंसी है जो उसके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.
पोंटिंग ने बुमराह की तुलना ग्लेन मैकग्राथ और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से की. उन्होंने कहा- ग्लेन मैकग्राथ और जेम्स एंडरसन को देखिए, इन खिलाड़ियों का लंबे समय तक खेलना और इतने लंबे समय तक टिके रहना ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करता है.