'रिंकू भइया जिंदाबाद', श्रेयस ने VIDEO कॉल की, बोले- मेरे रोंगटे खड़े हो गए

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

रिंकू सिंह ने जो पारी खेली, उसे देखकर बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है.

रिंकू सिंह को सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, रणवीर सिंह से लेकर खेल जगत के तमाम लोगों ने बधाई दी.

गुजरात के ख‍िलाफ मैच खत्म होने के बाद रिंकू सिंह के पास श्रेयस अय्यर का भी वीडियो कॉल आया. KKR ने ट्विटर हैंडलर पर शेयर किया यह वीडियो. 

अय्यर रिंकू की बैटिंग देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे. वीडियो में उन्होंने रिंकू को देखकर नारे भी लगाए. उन्होंने कहा- रिंकू भइया जिंदाबाद... रिंकू भइया जिंदाबाद.

रिंकू सिंह भी श्रेयस से बात करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. वीडियो में रिंकू के साथ कप्तान नीतीश राणा भी नजर आ रहे हैं.

रिंकू सिंह की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हराया.  

श्रेयस वीडियो में कह रहे हैं कि रिंकू की पारी देखकर रोंगटे खड़े हो गए. वहीं, कप्तान नीतीश ने श्रेयस से कहा- रिंकू ने कह दिया था कि लास्ट ईयर की तरह छोड़ूगा नहीं, खत्म करके आऊंगा.

श्रेयस अय्यर चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं, उनकी जगह नीतीश राणा टीम की कमान संभाल रहे हैं.

रिंकू सिंह की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 अप्रैल को सांस रोक देने वाले मैच में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हराया.  

आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी. यश दयाल के इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी.

इसके बाद केकेआर को जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. फिर तो रिंकू सिंह रौद्र रूप में आ गए और पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए.