20 JAN 2025
Credit: Instagram/ANI/Getty
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ है.
प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कन्फर्म किया था कि दोनों का रोका हुआ है. अब सगाई और शादी की तारीख तय होनी बाकी है.
देखा जाए तो रिंकू सिंह और प्रिया सरोज पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे से बात कर रहे थे.
ये बात खुद तूफानी सरोज ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताई. तूफानी ने कहा कि प्रिया और रिंकू के बीच 2-3 महीने से वार्ता हो रही थी.
देखें वीडियो
प्रिया सरोज की एक सहेली के पिता क्रिकेटर रहे हैं, जिनकी रिंकू से जान-पहचान है. सहेली के पिता ने ही प्रिया की रिंकू से मुलाकात कराई.
प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट (SC) से जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को 35850 मतों के अंतर से हराया था.
प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.
27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 46.09 के एवरेज से 507 रन दर्ज हैं.