भारतीय टीम ने रविवार (26 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला.
तिरुवनन्तपुरम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदा में फिफ्टी जमाईं.
मगर आखिर में स्टार प्लेयर रिंकू सिंह ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगा दी.
रिंकू ने 9 गेंदों में 31 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का रहा.
सीरीज के पहले मुकाबले में भी रिंकू सिंह का बल्ला जमकर चला था. उन्होंने 12 गेंदों पर 22 रनों पारी खेली थी.
रिंकू का यह 7वां टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसकी 4 पारियों में बैटिंग आई. इससे पहले उन्होंने 2 पारियों में नाबाद 37 और 38 रन बनाए थे.
सोशल मीडिया पर यूजर्स रिंकू सिंह की पारी के फैन हो गए हैं. साथ ही यूजर्स रिंकू को भविष्य का बेस्ट फिनिशर बता रहे हैं.