रिंकू सिंह के करोड़ों रुपये के बंगले में नहीं रहते माता-पिता... जानिए क्या है बड़ी वजह

25 Jan 2025

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में है. उनकी शादी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने घरेलू शहर अलीगढ़ में 3.5 करोड़ रुपये का नया बंगला खरीदा था. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

मगर 27 साल के रिंकू सिंह के माता-पिता उनके नए बंगले में नहीं रहना चाहते हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह भी सामने आ गई है.

दरअसल, माता-पिता का मानना है कि जिस घर में उन्होंने दुख झेले और रिंकू सिंह का करियर बनते हुए देखा. वही घर उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

यही एक बड़ी वजह है कि रिंकू सिंह के माता-पिता अपने पुराने घर को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते हैं.

रिंकू सिंह काफी गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता खानचंदर सिंह लोगों के घर-घर तक गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे.

रिंकू सिंह खुद भी अपने पिता की इस चीज में मदद किया करते थे. लेकिन रिंकू ने क्रिकेट की मदद से सब कुछ बदल दिया और अब वह देश के जाने माने खिलाड़ी बन चुके हैं.

रिंकू ने अब तक 2 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 562 रन बनाए. वो अभी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रहे हैं.