'...रोने लगता हूं', IPL स्टार रिंकू सिंह ने क्यों कही ये बात

Aajtak.in/Sports

1 अगस्त 2023

Credit: Getty, BCCI, Social Media

ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए अलीगढ़ की गलियों से IPL का सफर आसान नहीं रहा है.

रिंकू सिंह ने मुफलिसी देखी, क्रिकेट के लिए पिता से मार भी खाई. मगर अब वो जाना-माना चेहरा हैं.

रिंकू सिंह IPL में शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं.

रिंकू सिंह ने गुजरात के खि‍लाफ लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. तभी से वो चर्चा में आए हैं.

आयरलैंड दौरे के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया में चुना गया. इस पर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात की.

रिंकू ने कहा- ये सपने जैसा ही है. मैं जागना नहीं चाहता. यह शानदार अहसास है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

उन्होंने कहा- मैं जीरो से इस लेवल तक आया हूं. मैं काफी भावुक हूं. जब भी माता-पिता से बात करता हूं तो रोने लगता हूं.

रिंकू बोले- जीवन और क्रिकेट में कोई शॉर्टकट नहीं है. यदि क्रिकेट से प्यार है तो प्रयास करते रहो. ईनाम जरूर मिलेगा.