21 JAN 2025
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ है.
Credit: Instagram/Facebook/Gettty
प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कन्फर्म किया था कि दोनों का रोका हुआ है. बस सगाई और शादी की तारीख तय होनी बाकी है.
रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया ने कम उम्र में ही राजनीति में अपनी पहचान बना ली है.
26 साल की प्रिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट (SC) से जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को हराया था.
प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा महिला सांसद हैं. प्रिया जब लोकसभा के लिए चुनी गईं तो उनकी उम्र 25 साल 6 महीने और 12 दिन थीं.
रिंकू सिंह के होने वाले ससुर तूफानी सरोज भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं. तूफानी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से विधायक हैं. प्रिया की मां का नाम मुन्नी देवी है, जो राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.
प्रिया सरोज की तीन बहनें हैं, जिसमें एक का नाम विजयलक्ष्मी सरोज है. प्रिया की बहनें राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.
प्रिया के इकलौते भाई धनंजय सरोज उनसे उम्र में छोटे हैं. धनंजय अपने पिता और बहन की तरह ही राजनीति में एक्टिव हैं.
धनंजय समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी बहन के लिए प्रचार भी किया था.
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी के करखियांव में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर प्रिया ने नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
प्रिया पहली बार साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आईं, जब वह अपने पिता के लिए प्रचार करने उतरीं.