रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर को तीन विकेट से जीत दिलाई.
PIC/VID: BCCIमैच की आखिरी पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी, ऐसे में रिंकू ने यश दयाल की सभी पांच गेंदों को छक्के के लिए भेज दिया.
रिंकू इस तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके पांच छक्कों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने आखिरी ओवर में 23 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया.
रिंकू सिंह की इस इनिंग्स ने गुजरात के कप्तान राशिद खान की मेहनत पर पानी फेर दिया.
राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट करके हैट्रिक ली थी.
आईपीएल 2022 की नीलामी में रिकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था.