भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 में गकेबरहा (पोर्ट एलिजबेथ) में हुआ.
इस टी20 मैच में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हार मिली.
गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में टीम इंडिया ने 180/7 का स्कोर बनाया.
फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. जिसे उसने 13.5 ओवर्स में हासिल कर लिया.
इस मैच के दौरान रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली. यह रिंकू का टी20ई में पहला अर्धशतक था.
मैच में रिंकू ने एक ऐसा लंबा छक्का जड़ा, जिसने मीडिया बॉक्स का शीशा तोड़ दिया. यह छक्का देख फैन्स भी हैरान दिखे.
रिंकू ने यह छक्का पारी के 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर लगाया था. यह ओवर अफ्रीकी टीम के कप्तान और स्पिनर एडेन मार्करम ने किया था.
मैच के बाद BCCI ने एक वीडियो जारी किया जहां शीशा तोड़ने को लेकर रिंकू सिंह ने सॉरी कहा.