8 July 2024
Credit: BCCI/Getty/Sony
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गदर काट दिया.
रिंकू ने सिर्फ 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और दो चौके लगाए.
रिंकू सिंह ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 'फिनिशर' की नई परिभाषा गढ़ी है. रिंकू अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल में 80.80 के एवरेज से 404 रन बना चुके हैं.
खास बात यह है कि इन 17 में से 13 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. हालांकि रिंकू को 13 पारियों में बैटिंग का मौका मिला, जिसमें वह 8 इनिंग्स में नाबाद लौटे.
रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में आखिरी दो ओवरों में धांसू बैटिंग करने के लिए माहिर हैं. रिंकू इस फेज में अब तक 48 गेंद खेल चुके हैं, जिसमें से 17 गेंदों को उन्होंने छक्के के लिए भेजा.
रिंकू सिंह इस मामले में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं.
टी20I में आखिरी 2 ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के: हार्दिक पंड्या- 32 (193 गेंदें) विराट कोहली- 24 (158 गेंदें) एमएस धोनी- 19 (258 गेंदें) रिंकू सिंह- 17 (48 गेंदें)