Aajtak.in/Sports
IPL 2023 सीजन से चर्चा में आए स्टार प्लेयर रिंकू सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.
रिंकू सिंह को IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 55 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
KKR टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया.
इसी दौरान एक फैन ने रिंकू सिंह को लेकर सवाल पूछा- केकेआर का बच्चा रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द में कुछ कहें.
जवाब में शाहरुख ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया और जवाब देते हुए रिप्लाई किया- रिंकू बाप है, बच्चा नहीं.
IPL 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर KKR को मैच जिताया था.
इस जीत के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को मेरा बच्चा कहकर संबोधित किया था. इसी को लेकर फैन ने शाहरुख से सवाल किया.
रिंकू सिंह को भारत की टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.