Aajtak.in/Sports
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
अब रिंकू मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. रिंकू ने वहां से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
फोटो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं और उनका सिक्स पैक एब्स सबका ध्यान खींच रहा है.
रिंकू के पोस्ट पर तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
शुभमन गिल की बहन शहनील गिल ने भी फोटो पर कमेंट किया. शहनील ने लिखा, 'ओ हीरो.'
आईपीएल 2023 के दौरान गिल की बहन शहनील ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.
उस इनिंग ने रिंकू को काफी फेमस कर दिया. रिंकू ने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैचों में 474 रन बनाए.
रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही है.