Aajtak.in/Sports
ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए अलीगढ़ की गलियों से IPL का सफर आसान नहीं रहा है.
रिंकू सिंह ने मुफलिसी देखी, क्रिकेट के लिए पिता से मार भी खाई. मगर अब वो जाना-माना चेहरा हैं.
रिंकू सिंह IPL में शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं.
रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. तभी से वो चर्चा में आए हैं.
BCCI ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिंकू ने कहा- उन 5 छक्कों के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.
रिंकू बोले- पहले कुछ लोग जानते थे. अब लगभग सभी जानते हैं. मेरा बाहर निकलना भी मुश्किल है. अकेले कम ही निकलता हूं.
रिंकू का एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ है. इस पर उन्होंने कहा- मेरा नाम देखकर भावुक हुआ था.
रिंकू बोले- मेरा सेलेक्शन हुआ, तो घरवालों ने जमकर डांस किया. सभी का सपना है कि मैं टीम इंडिया के लिए खेलूं.