रिंकू सिंह ने फिर भरी हुंकार... IPL के 5 छक्कों पर कही ये बड़ी बात

रिंकू सिंह ने फिर भरी हुंकार... IPL के 5 छक्कों पर कही ये बड़ी बात

Aajtak.in

22 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर हुंकार भरी और बड़ा बयान दिया है.

रिंकू ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले हैं. 

रिंकू ने IPL 2023 में आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी.

रवि बिश्नोई के साथ बातचीत में रिंकू ने माना कि  उन पांच छक्कों ने उनका जीवन हमेशा के लिए बदल दिया.

रिंकू ने बीसीसीआई.टीवी पर कहा- लोग उस लम्हे के लिए मुझे याद करते हैं. जब वे मेरा नाम लेते हैं तो अच्छा लगता है.

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रिंकू ने 180.90 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.

आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई है.