01 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह इस समय अपनी खराब फॉर्म और लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
सीमित ओवर्स में बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके रिंकू सिंह टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी स्ट्रगल करते दिख रहे हैं.
रिंकू इस समय भारत-ए टीम की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं.
इस मैच में रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 2 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. यानी 9 गेंदें खेलकर बगैर खाता खोले शिकार बने हैं.
पहले अहमदाबाद मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 16 रनों से हराया. इस मैच में रिंकू सिंह 4 गेंद खेलकर जीरो पर आउट हुए.
अब भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद में ही सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा, जिसमें रिंकू ने 5 गेंदों पर जीरो रन बनाए.
भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 3 अनऑफिशियल मैचों की सीरीज अहमदाबाद में खेली जा रही है. पहला मुकाबला ड्रॉ खेला गया था.