30 JAN 2025
Credit: Getty/Instagram/X
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ.
प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कन्फर्म किया था कि दोनों का रोका हुआ है. बस सगाई और शादी की तारीख तय होनी बाकी है.
26 साल की प्रिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट (SC) से जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को हराया था.
प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा महिला सांसद हैं. प्रिया जब लोकसभा के लिए चुनी गईं तो उनकी उम्र 25 साल 6 महीने और 12 दिन थीं.
देखा जाए तो रिंकू सिंह ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनका कनेक्शन सियासी महिलाओं के साथ जुड़ा है.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर का भी नाम इसमें शामिल है.
रवींद्र जडेजा की शादी रिवाबा से हुई, जो फिलहाल बीजेपी के टिकट पर गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North Seat) से विधायक हैं.
जडेजा और रिवाबा की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. यह मुलाकात जडेजा की बहन नयना के चलते हो पाया था, जो रिवाबा की काफी अच्छी दोस्त थीं.
उस मुलाकात के बाद जडेजा और रिवाबा अच्छे दोस्त बन गए. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद जडेजा और रिवाबा ने फरवरी 2016 में सगाई कर ली. फिर उसी साल अप्रैल में दोनों की शादी हुई.
ग्लेन टर्नर ने सुखविंदर कौर से साल 1973 में शादी की. सुखविंदर कौर का जन्म लुधियाना में हुआ था. सुखविंदर 1995-2004 के दौरान न्यूजीलैंड के डुनेडिन शहर की मेयर रहीं.
जब साल 1969 में ग्लेन भारत दौरे पर आए थे, तो मुंबई में डिनर पार्टी के दौरान उनकी सुखविंदर कौर से मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
ग्लेन टर्नर ने न्यूजीलैंड के लिए 41 टेस्ट और इतने ही ओडीआई मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2991 और ओडीआई में 1598 रन बनाए.