कब होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी? सांसद के पिता का बड़ा बयान

20 Jan 2025

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी तय है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी बीच प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर जिले की कराकाट सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने शादी कब होगी इसके संकेत दिए हैं.

बता दें कि रिंकू और प्रिया की शादी इसी साल होना तय है. दोनों अपने-अपने कामों में काफी व्यस्त हैं. इस कारण तारीख तय कर पाने में थोड़ा समय लग रहा है.

26 साल की प्रिया उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से पहली बार सांसद बनी हैं. उनके पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- शादी तय हो चुकी है, अभी तक कोई सेरेमनी नहीं हुई.

तूफानी सरोज ने कहा- अभी वह (प्रिया) संसदीय कमेटी की एक मीटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम में है. कोई सगाई समारोह नहीं हुआ है. इन बातों पर अभी फैसला होना है.

प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने आगे कहा- रिंकू भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए व्यस्त हैं. शादी तय है.

तूफानी ने हाल ही में कहा था- रिंकू-प्रिया एकदूसरे को 1-2 से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. शादी के लिए परिजनों की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इसके लिए राजी हैं.

प्रिया के पिता ने कहा था- सब कुछ फाइनल है. संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय होगी. सगाई लखनऊ से होगी.