रिंकू-प्र‍िया में एक साल तक चली बात, फ‍िर हुआ प्यार, देखें VIDEO  

24 JAN 2025

टीम इंड‍िया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज संग रोका हो गया है. 

Credit: Instagram

रिंकू और प्रिया की शादी जल्द होगी. हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हुई हैं. वहीं कपल में सगाई भी होनी है. 

इसी बीच एक वीडियो में प्र‍िया सरोज के प‍िता और समाजवादी पार्टी के नेता तूफानी सरोज ने दोनों के र‍िश्ते के बारे में बात की. 

VIDEO 

इस वीडियो में तूफानी सरोज कह रहे हैं कि दोनों (रिंकू और प्र‍िया सरोज) में एक साल से बात हो रही थी. 

इस मामले में दोनों ने देखा कि गार्ज‍ियन क्या चाहते हैं? सरोज बोले-जब हमने देखा कि दोनों बच्चे सहमत हैं, तो फिर हम भी रजामंद हो गए. 

तूफानी सरोज ने कहा कि दोनों की शादी को लेकर उनकी रिंकू के पिता खानचंदर सिंह से बात हुई थी. 

26 साल की प्रिया उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से पहली बार सांसद बनी हैं.

रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. 

22 जनवरी को कोलकाता में वह टी20 मैच में रिंकू खेलते हुए दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा था. उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.