रोहित से बल्ला मांगने पहुंचे रिंकू तो पंड्या-त‍िलक ने कर दिया ट्रोल

2 APR 2025 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में अपना जौहर नहीं दिखा पा रहे हैं. 

उन्होंने 3 मुकाबलों की 2 पारियों में 29 रन बनाए हैं, कुल म‍िलाकर वो फुस्स रहे हैं. 

उनको इस आईपीएल सीजन के ल‍िए कोलकाता की टीम ने 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. 

इसी बीच रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो 31 मार्च के मुकाबले के बाद मुंबई इंड‍ियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. 

इस दौरान उनको तिलक वर्मा ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. त‍िलक को लगा कि वो रोहित शर्मा का बल्ला लेने आए हैं. 

कुछ देर बाद उनको हार्द‍िक पंड्या भी इस बात पर कुछ कह पाते तो तुरंत ही रिंकू सिंह ने कहा मैं तो मिलने के ल‍िए आया था. 

हालांकि रोहित ने अपना बल्ला रिंकू की बजाय अंगकृष रघुवंशी को दिया. पर, रिंकू बल्ला लेने के इरादे से ही पहुंचे थे. 

VIDEO 

वैसे रिंकू सिंह का एक और वीडियो आईपीएल 2024 के दौरान भी चर्चा में आया था, तब वो कोहली से बल्ला मांगने पहुंच गए थे. 

VIDEO