'बंदर ने काटा इसल‍िए...', रिंकू का ग‍िल ने खोल द‍िया राज, VIDEO

12 DEC 2023

Credit: BCCI

टीम इंडिया 10 स‍ितंबर से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कर रही है. 

यह मैच डरबन में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. 

इस मैच से पहले BCCI ने एक वीडियो जारी किया, जहां रिंकू ने टीम इंडिया की तैयार‍ियों पर बात की. 

रिंकू ने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'द्रविड़ सर ने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं.' 

उन्होंने आगे कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिए भी यही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा मिला.

वह आगे बोले- 'मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिये पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं, इसल‍िए मुझे इसकी आदत है.'

यह बात खत्म होते ही पीछे खड़े शुभमन गिल ने पीछे से कहा, 'बंदर काटा था इसल‍िए...', यह सुनते ही रिंकू चौंक गए. 

लेकिन पलटकर उन्होंने शुभमन को देखा तो कहा- हां, बंदर काटा हुआ है, यह रहा निशान. अंत में गिल ने कहा कि बंदर काटा है, इसल‍िए तेज भागता है. 

वहीं इंटरव्यू के दौरान रिंकू ने कहा कि डरबन की प‍िच थोड़ा बाउंसी लग रही है, इस दौरान रिंकू ने यह भी कहा कि वो बजरंग बली के भक्त हैं. उनकी कहानी सुनते रहते हैं.